हाटा: नेशनल हाईवे को ऑटो स्टैंड बनाया गया, हाटा नगर जाम की समस्या से जूझ रहा है
कुशीनगर जिले के नगर पालिका हाटा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 28 पर ही ऑटो स्टैंड बना लिया गया है ।रोडवेज बसें भी यहां सवारी उतारने तथा चढ़ाने का काम करती है नतीजा की आए दिन जाम लगा रहता है और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।