सेमरिया: तहसील परिसर में 'शराबखोरी': नशेड़ियों के आतंक से सेमरिया तहसील की गरिमा खतरे में
Semaria, Rewa | Oct 24, 2025 तहसील परिसर में 'शराबखोरी': नशेड़ियों के आतंक से सेमरिया तहशील की गरिमा खतरे में; अधिवक्ता-कर्मचारी देंगे धरना रीवा। रीवा जिले के सेमरिया तहसील परिसर में इन दिनों अराजकता चरम पर है। न्याय और राजस्व के इस महत्वपूर्ण केंद्र पर अब दिन ढलते ही नशेड़ियों और शराबियों का जमावड़ा लगने लगा है, जिसने तहसील परिसर की गरिमा को खतरे में डाल दिया है। तहसील कार्यालय अब