पकरीबरावां: जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में पटना नर्सिंग होम के संचालक को किया गया गिरफ्तार
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के चर्चित जच्चा-बच्चा की मौत मामले में फरार चल रहे पटना नर्सिंग होम के संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छापेमारी कर मो. जसीम और सुरेंद्र कुमार को दबोच लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित पूर्व से ही उक्त मामले में वांछित थे।