कतरीसराय बाजार इन दिनों जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। बाजार की लंबाई लगभग दो हजार फीट तथा चौड़ाई मात्र चौदह फीट होने के कारण दिनभर बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन, आमने-सामने वाहनों की आना और आड़े-तिरछे खड़ी मोटरसाइकिलों से सड़क पर लगातार अवरोध बना रहता है।