परसौनी: परसौनी थाना में गुंडा परेड का आयोजन, चिन्हित असामाजिक तत्वों की कराई गई परेड
सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना में गुण्डा परेड का आयोजन किया गया पुलिस ने चिन्हित सामाजिक तत्वों को थाना बुलाकर उनकी परेड कराई पुलिस ने इस दौरान सामाजिक तत्वों को हिदायत देते हुए असामाजिक गतिविधि में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी।