मानिकपुर: हनुवा के गडरियनपुरवा में दो दोस्तों ने शराब पीकर की मारपीट, पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
बुधवार सुबह 11 बजे दो दोस्त सुनील पाल पुत्र राम धीरज पाल नि0 हनुवा गडरियनपुरवा और मैंकू नि0 हनुवा गडरियन पुरवा के बीच शराब पीने के बाद जमकर किसी बात को लेकर मारपीट हो गई ,जहां हो हल्ला सुन मौके में पहुंची मैंकू की पत्नी ने दोनों का बीच बचाव किया, पर मामला उलझता देख उसने थाना मानिकपुर पुलिस को मामले की शिकायत की है,पुलिस ने आरोपी सुनील पर कार्रवाई की है।