दंतेवाड़ा: आदिशक्ति माँ दन्तेश्वरी की नगरी दंतेवाड़ा में अब वर्ष के 365 दिनों श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद, नवरात्र से हुआ प्रारंभ
आदिशक्ति माँ दंतेश्वरी की नगरी दन्तेवाडा में अब श्रद्धालुओं को वर्ष के 365 दिनों भोजन प्रसादी का लाभ मिलेगा । इसका शुभारंभ आज सोमवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन सुबह लगभग 11 बजे से किया गया । गौरतलब है कि दन्तेवाड़ा स्थित दन्तेश्वरी मंदिर में छग समेत अन्य राज्यो से माता के दर्शन करने यहां भक्त पहुचते है, नवरात्र के समय तो यहाँ लाखो श्रद्धालु पदयात्रा कर इस