नेपानगर: एमजी नगर में 12 फीट का अजगर! सर्पमित्र खेम सिंह ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
रविवार को नेपानगर के एमजी नगर में एक घर में 12 फीट लंबा अजगर दिखते ही हड़कंप मच गया।देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई और भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही सर्पमित्र खेम सिंह महाराज तुरंत पहुंचे और लगभग 1 घंटे की मुशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से काबू में कर लिया। इसके बाद उन्होंने उसे चांदनी के आगे जंगल में रिलीज़ कर दिया।