लखीमपुर: मेला मैदान स्थित धौरहरा-तिकुनिया निजी बस अड्डा सड़क पर संचालित, बिना सूचना के घेराबंदी करने का आरोप बस मालिकों ने लगाया
शहर के मेला मैदान स्थित धौरहरा और तिकुनिया निजी बस अड्डा हो रहा सड़क पर संचालित, बिना बताए की गई बस अड्डे की जगह पर तार और बल्ली से घेरा बंदी, बस मालिकों ने लगाया आरोप। आज 19 अक्टूबर 2025 दिन रविवार समय करीब 11:00 बजे बस मालिक अब्दुल बारी ने दी जानकारी