घोड़ाडोंगरी: साईं लीला रेजिडेंसी में कंबल ओढ़कर आए चोरों ने एक घंटे में की बड़ी चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात, पुलिस जांच जारी
शहर में चोरी की वारदातें एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला बगडोना स्थित साईं लीला रेजिडेंसी कॉलोनी का है, जहां चोरों ने कंबल ओढ़कर एक घर को निशाना बनाया और करीब 10 तोला सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार, कॉलोनी निवासी रश्मि देवतवार अपने बच्चों के साथ महाराष्ट्र गई हुई थीं और शनिवार तड़के घर लौटीं तो देखा कि गेट और दरवाजों के ताले टूटे पड़े है