भोपालगढ़: भोपालगढ़ में शहीद रामनिवास चौधरी पंचतत्व में विलीन, नीमच में राइफल ग्रेनेड अभ्यास के दौरान हुए थे घायल
मध्यप्रदेश की नीमच में फायरिंग रेंज में राइफल ग्रेनेड अभ्यास के दौरान राजस्थान का जवान शहीद हो गया।CRPF ASI रामनिवास भोपालगढ़ के गांव हिरादेसर के रहने वाले थे। 26 सितंबर को फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान वे घायल हो गए। इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया।30 सितंबर की रात को उन्होंने अंतिम सांस ली।इसके बाद 1अक्टूबर को अंतिम सांस ली।