पखांजूर: बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण दुर्घटना को दे रहा है न्योता
क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापारवाही देखने को मिल रही है । पखांजूर से बांदे जोड़ने वाली स्टेट हाइवे क्रमांक 25 के अंतर्गत ग्राम इंद्रपुर (पी. वी.39) मे बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफर ज़मीन से लगा कर रख दिया गया है जो कभी भी दुर्घटना हो सकता है और किसी निर्दोष की बली चढ़ सकती है ।