कनाड़िया: चाइनीस मांझे के खिलाफ इंदौर पुलिस सख्त, तीन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई, कनाड़िया क्षेत्र में मौत का मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बुधवार 1 बजे बताया कि हाल ही में चाइनीस मांजे की चपेट में आकर जान गंवाने वाले गुलशन नामक युवक की मौत के मामले में कनाडिया थाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 106 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर खजराना थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए मोहन कुशवाह नामक आरोपी को चाइनीस मांजे के साथ गिरफ्तार किया है।