बकानी: रटलाई गांव में कलयुगी पोते ने पैसे के लालच में आकर बुजुर्ग दादी को घर से किया बेघर
रटलाई गांव मे कलयुगी पोते ने पैसे के लालच मे आकर बुजुर्ग दादी को घर से किया बेघर झालावाड़ ज़िले के रतलाई में एक कलयुगी पोते द्वारा अपनी सगी दादी को घर से निकालकर मकान बेचने का मामला सामने आया है बुधवार दोपहर दो बजे के लगभग सुरेश चंद पिता इंद्र लाल जाति धोबी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मेरी नानी भूली बाई उम्र 90 वर्ष जो वर्षों से रटलाइ स्थित मकान में रहती थी जिसे उसके पोते अनिल पंकज द्वारा घर से बाहर निकालकर मकान बेच दिया