रायगढ़: अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 1200 बोरी की गई जब्त
रायगढ़: धरमजयगढ़ के उदउदा गांव में अवैध धान भंडारण पर राजस्व और मंडी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कपिल यादव के गोदाम से करीब 1200 बोरी धान जब्त किया गया। कार्रवाई में एसडीएम प्रवीण कुमार और तहसीलदार हितेश कुमार साहू मौजूद रहे। मंडी सचिव राहुल कुमार साहू ने बताया कि धान बिना अनुमति संग्रहित था। जांच में पाया गया कि यह धान अवैध रूप से खरीदा-बेचा जा रहा था। जब्त