बांका: खपड़ा गांव: घरेलू विवाद में देवर की पत्नी ने महिला से मारपीट की, मामला थाने पहुंचा
Banka, Banka | Oct 18, 2025 खपड़ा गांव में घरेलु विवाद में महिला को उसके ही देवर की पत्नी ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। घटना के बाद पीड़ित मंजुला देवी शनिवार की दोपहर बाद करीब 1 बजे थाना पहुंचकर अपने ही देवर के पत्नी गुंजन देवी और प्रीति देवी के विरुद्ध शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है। आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताई है। पुलिस जांच कर रही है।