महसी: महराजगंज पहरवा मार्ग से स्कॉर्पियो सवार दो लोगों से हरदी थाने की पुलिस ने दो अवैध कट्टे बरामद किए, भेजा न्यायालय
CO महसी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद तौफीक निवासी ककरही थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच तथा सलीम पुत्र महमूद निवासी उज्जैनी जमाल थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा को उपनिरीक्षक गंगा यादव, कांस्टेबल राजेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, विराट यादव ने मुखबिर खास की सूचना पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।