करौं: प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत कोलडीह जाने वाली सड़क का शिलान्यास हुए एक साल बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है। इससे क्षेत्रवासियों में गहरी नाराजगी है और उन्हें आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार दोपहर 3 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शिलान्यास के बाद सड़क निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई।