कादीपुर: कादीपुर से विद्युत सप्लाई 33,000 बंद होने के दौरान पब्लिक एप पर खबर चलने का दिखा असर, विद्युत व्यवस्था हुई बहाल
कादीपुर मेन पावर हाउस 33000 सप्लाई को लेकर बनी बिरसिंहपुर और भटमई पावर हाउस की सप्लाई व्यवस्था थोड़ी सी बारिश हवा को लेकर बाधित हो जाती थी जिसके दौरान दिन में कई घंटे तक लगातार यह समस्या चलती रही ,वहीं पब्लिक एप पर खबर चलने के दौरान इसका तत्काल असर दिखा ,जहां पर गुरुवार शाम 6:45 पर विद्युत व्यवस्था सभी फीडरो की ,,बहाल हो गई है