बांसी: खेसरहा थाना पुलिस ने 3 घंटे के अंदर नाबालिग को तलाश कर उसके पिता के सुपुर्द किया, परिजनों ने की पुलिस की प्रशंसा
खेसरहा थाना पुलिस ने 3 घंटे के अंदर ग्राम देवरी निवासी जुनैद अहमद पुत्र भूलन उम्र 13 वर्ष जो कहीं लापता हो गया था उसे बरामद कर जुनैद के पिता को सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि जुनैद के पिता ने बुधवार की सुबह लगभग 10:00 थाने पर गुमशुदा की सूचना दी थी। 3 घंटे के अंदर जुनेद को तलाश कर उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया।