बटियागढ़ ब्लाक के ईमलीपुरा गाँव के जंगल में हुए अंधे हत्याकांड का रजपुरा थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, दरअसल जंगल मे नाले में अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव होने की सूचना पर पुलिस ने अवशेष और राख बरामद कर Fsl टीम की मदद से लेब भेजे थे जिसमें DNA और अन्य रिपोर्ट सहित साक्ष्यों और लोगो से पूछताछ में म्रतक की शिनाख्त की