रेलमगरा: प्रकाश पर्व पर वीरों को नमन: गोगाथला के शहीद स्मारक पार्क में प्रशासक छोगालाल सालवी की अध्यक्षता में दीपदान हुआ
प्रकाश पर्व पर वीरों को नमन: गोगाथला के शहीद स्मारक पार्क में प्रशासक छोगालाल सालवी की अध्यक्षता में हुआ दीपदान। गोगाथला में अंधकार को दूर भगाने वाले महा त्योहार दीपदान उत्सव/प्रकाश पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायत गोगाथला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक पार्क पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।