खण्डार: सावन मास के चलते महिलाओं ने भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया
आज दिनांक 2 अगस्त 2025 शनिवार को खंडार नगर पालिका की महिलाओं के द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। सुबह प्रातः 8:00 बजे मिश्र की बगीची परिसर में सभी महिलाएं एकत्रित हुई। एकत्रित महिलाओं ने विधिवत गंगा मैया का पूजन किया। पूजन के पश्चात सभी महिलाएं गंगा कलशों को बगी में रखकर भक्ति संगीत के साथ में कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात महिलाओ