परसिया: एसआईआर में मदद के लिए परासिया नगर पालिका पहुंचे लोग, नपाध्यक्ष ने अलग काउंटर बनाया, नागरिकों से जागरुक होने की अपील की
एसआईआर में फार्म जमा करने की अंतिम तिथी करीब है। नागरिकों को आ रही समस्या के निराकरण के लिए नगर पालिका परासिया में नपाध्यक्ष ने एक अलग काउंटर बनाया है। कंप्यूटर और दो कर्मचारी तैनात किए गए है। शुक्रवार को 3 बजे परासिया नगर पालिका अध्यक्ष ने नागरिकों से चर्चा की। उन्होंने नागरिकों से अपील की अपने फार्म समय पर जमा करे। बाद मे परेशानी का सामना करना पड सकता हैं