धार: तिवड़ी गांव के राधेश्याम राहवीर योजना के लिए चयनित, जिला प्रशासन ने ₹10 हजार का चेक दिया, ₹25 हजार का प्रस्ताव भेजा
धार जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति द्वारा राहवीर राधेश्याम सुनेर पिता उमरावसिंह सुनेर निवासी ग्राम तिवडी थाना सादलपुर का चयन कर 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किए जाने का प्रस्ताव आयुक्त, परिवहन विभाग भोपाल को भेजा गया है। जिला प्रशासन द्वारा इसी के साथ ही राधेश्याम को 10 हजार रूपए का चेक जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से प्रोत्साहन स्वरूप दिया