कटनी नगर: श्री बजरंग कटायेघाट मेले में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इनामी दंगल सम्पन्न
कटनी में श्री बजरंग कटायेघाट मेला विगत 5 नवंबर से चल रहे इस पारंपरिक मेले में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रस्तुतियाँ, प्रेरणादाई फिल्म और सामाजिक सहभागिता ने नागरिकों को विशेष रूप से आकर्षित किया है।रविवार दोपहर 3 बजे महापौर पसूरी ने कहा है कि श्री बजरंग कटायेघाट मेला नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने,