घोरावल: रॉबर्ट्सगंज घोरावल मार्ग पर ARTO और यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, 12 वाहन सीज़ और 135 का चालान किया
सोनभद्र में सोमवार दोपहर 2 बजे यातायात पुलिस और ARTO की संयुक्त टीम ने रॉबर्ट्सगंज घोरावल मार्ग पर संघन अभियान चलाया इस दौरान बिना परमिट अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 12 वाहनों को सीज किया गया इसके अलावा विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 135 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गई इसके अलावा संयुक्त टीम ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभिया