झाडोल: लूनावतो का खेड़ा और सुल्तान जी का खेरवाड़ा में नकली खाद की बिक्री पर कार्रवाई की मांग
Jhadol, Udaipur | Oct 15, 2025 लूनावतो का खेड़ा और सुल्तान जी का खेरवाड़ा लैंप्स में नकली खाद की बिक्री के मामले में कृषि विभाग ने कार्रवाई की है। दोनों लैंप्स से 400 बैग खाद बरामद किया गया है, जिसे DAP के नाम से बेचा जा रहा था, जबकि लाइसेंस नहीं होने के कारण यह बिक्री अवैध है। किसानों को बायो फर्टिलाइजर बताकर 1400 रुपये प्रति बैग बेचा जा रहा है।