चंदौली: राष्ट्रीय धनगर महासभा ने धनगर अनुसूचित जाति के जाति प्रमाण पत्र के लिए कलेक्ट्रेट पर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कलेक्ट्रेट पर शुक्रवार दोपहर धनगर महासभा ने धनगर अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत कराने को लेकर डीएम की गैर मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारी को पत्रक सौंपा। पदाधिकारियों ने बताया कि गड़रिया जाति की उपजाति धनगर है। तहसीलदारों द्वारा गड़रिया जाति के व्यक्तियों का अनुसूचित जाति हेतु आवेदन निरस्त किया जाता है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।