कपासन: देवरिया चौराहे से दो दिन पूर्व रात में विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने आए बदमाशों का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
देवरिया चौराहे से दो दिन पूर्व रात्रि के समय विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने आये बदमाशों का सीसीटीवी विडियो आया सामने । शुक्रवार शाम 7 बजे विद्युत निगम कपासन के सहायक अभियंता मुनिश कावंत ने बताया की बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात कपासन थानाक्षेत्र के देवरिया चौराहे पर लगे सिंगल फेज के दो विद्युत ट्रांसफार्मर अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये। विडियो आया सामने।