कटनी नगर: खरखरी नंबर एक ग्राम में पानी में डूबने से महिला की मौत, कूठला पुलिस ने शुरू की जांच
कटनी के कूठला थाना क्षैत्र के खरखरी नम्बर एक ग्राम में 80 वर्षिय महिला की पानी मे डूबने से मौत हो गई।हल्का की महिला ने आत्महत्या की है या हादसा है इस बारे में जांच शुरू की है वही आने वाले समय मे मामले का खुलासा हो पाएगा।