सूरौठ: सूरोठ पुलिस ने बयाना रोड से अवैध पत्थर भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को किया ज़ब्त, चालक गिरफ्तार
Suroth, Karauli | Oct 30, 2025 सूरौठ थाना पुलिस ने अवैध रूप से खनिज पदार्थ पत्थर (खण्डा) व दोहन करने पर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया। थाना अधिकारी नोबेल कुमार सैनी ने गुरुवार शाम 7:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर मय जाप्ता द्वारा गणेश धाम आश्रम हिण्डौन बयाना रोड पर खनिज पदार्थ पत्थर (खण्डा) को चिनायटा के पहाड से अवैध तरीके चुराकर लाने पर आरोपी चालक निहालसिंह को गिरफ्तार कर लिया