सरई: ग्राम कुड़ैनिया से लापता 54 वर्षीय व्यक्ति का शव पांचवें दिन कुएं में मिला, पुलिस जांच में जुटी
चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ैनिया निवासी एक 54 वर्षीय प्रौढ़ व्यक्ति लापता था। जिसका शव घर के समीपी खेत के कुए में तैरता हुआ दिखा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुड़ैनिया प्रथम निवासी राम नवासी रामलखन सिंह गोड़ पिता दलबहादुर सिंह गोड़ उम्र 54 वर्ष पिछले दिनों घर से परिवारजनों को टहलने बताकर निकला था। लेकिन वापस घर नही आया। परिजन इधर-उधर