धनौरा: गजरौला के तिगरी मेले में पहुंचे मुरादाबाद के DIG, तैयारी को लेकर किया निरीक्षण
अमरोहा के गंगा तिगरी मेले का DIG मुरादाबाद ने किया निरीक्षण, मेले में बने कंट्रोल रूम व स्नान घाटों का निरीक्षण किया, DIG ने डीएम-एसपी को व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिए दिशा निर्देश, वोट मे घूमकर DIG ने SP के साथ स्नान घाटो को देखा, ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई, *मेले में स्टंटबाजी व हुडदंग काटने वालों पर होगी कार्रवाई।