केसठ: केसठ छेरा नदी में युवक का शव मिलने पर परिजनों ने गांव के पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया
Kesath, Buxar | Oct 19, 2025 केसठ गांव निवासी युवक अयोध्या कुमार का कुछ दिनों पूर्व नदी से बाली फाल के पास शव बरामद हुआ था। आशंका जताई गई थी कि छेरा नदी में नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गई थी लेकिन अब परिजनों ने पांच युवकों पर मृतक की हत्या करने का आरोप लगाया है।