तिर्वा: तिर्वा इलाके में दीपावली के पर्व से पहले आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया सीओ व एसडीएम ने
Tirwa, Kannauj | Oct 6, 2025 सोमवार को कन्नौज के तिर्वा इलाके स्थाई व लाइसेंस आतिशबाजी विक्रेताओं की दुकानों पर सीओ कुलवीर सिंह व एसडीएम राजेश कुमार ने निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों ने विक्रेताओं से अग्निशमन यंत्रों की उपलदुकब्धता, सुरक्षा उपायों और पटाखों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। सभी विक्रेताओं को केवल मानक के अनुसार पटाखों की बिक्री करने के निर्देश दिए है।