शाहनगर: झूठे SC/ST एक्ट की धमकी देकर ₹20 हजार वसूलने का आरोप, वीडियो वायरल
शाहनगर क्षेत्र के ग्राम मलघन में एक बंजारा परिवार से झूठे SC/ST एक्ट में फँसाने की धमकी देकर 20 हजार रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गजंदा निवासी व्यक्ति ने परिवार को डराकर रकम ली और बाद में और पैसे की मांग करने लगा। इस दौरान रुपये लेते वक्त का वीडियो वायरल हो गया।पीड़ित परिवार ने पुलिस चौकी बोरी में लिखित शिकायत दी है, जिसमें वीडियो का भी उल्ल