इटारसी: वर्मा कॉलोनी की महिलाओं ने इटारसी थाने में सौंपा आवेदन, कॉलोनी के एक परिवार द्वारा अभद्रता करने पर कार्रवाई की मांग
वार्ड 2 स्थित वर्मा कॉलोनी की महिलाओं ने शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे इटारसी थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिलाओं ने सामूहिक रूप से थाने पहुंचकर कालोनी के एक परिवार द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में आए दिन गाली-गलौज, अभद्र भाषा प्रयोग करते है।