सिंगोली: घर में सो रही भाभी पर देवर का हमला, प्राथमिक उपचार के बाद सिंगोली हॉस्पिटल से किया रेफर
ग्राम ताल में सोमवार की रात घर में सो रही भाभी को देवर ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिंगोली हॉस्पिटल से रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ताल निवासी शांतिलाल बंजारा अपनी पत्नी मीरा बाई के साथ घर में सोया हुआ था। तब ही रात करीब 10 बजे देवर बबलू अचानक घर में घुस आया और भाभी मीरा को पटक कर गंभीर घायल कर दिया।