GPM जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें धान खरीदी में धान की लिमिट बढ़ाने तथा किसानों का टोकन देकर सम्पूर्ण धान खरीदने ,ग्राम पंचायतों में 15 वें वित्त राशि तत्काल देने,जिले में सड़कों की बदहाल व्यवस्था दुरूस्त करने, पेण्ड्रा बायपास सड़क निर्माण अविलंब शुरू करने, जिला अस्पताल व्यवस्था दुरूस्त करने एवं रिफर सेंटर में रोक लगाने।