तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलपतडीह मोड़ से पहले स्थित एक तीखे मोड़ पर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें डोरंडा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी चूरामन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, चूरामन यादव दोपहिया वाहन से अपने भाई के साढू के घर राजा डूमर से अपने घर डोरंडा नवादा लौट रहे थे।