गड़हनी: प्रखंड के पडरिया व बागर रोड में बने रेलवे अंडरपास में भरा पानी, राहगीरों को हो रही परेशानी
प्रखंड के पड़रिया व बागर रोड में रेलवे विभाग द्वारा बनाए गए अंडरपास में पानी भर गया है। पानी भरने कारण रविवार शाम 6 बजे राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अंडरपास में बने गड्ढे पानी के कारण दिखता नहीं और बाईक सवार आए दिन गिर जाते है। राहगीरों ने जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाया है और कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को नहीं हल करते