सिंगरौली: बैगा बस्ती जयंत से एक नाबालिग लापता, अब तक कोई सुराग नहीं, पुलिस कर रही है तलाश
सिंगरौली जिले के जयन्त चौकी अंतर्गत एक लगभग 13 वर्षीय नाबालिगा लापता हो गई है और अब तक उसका सुराग नहीं मिला है परिजनों ने बताया कि हमारी बच्ची 27 अगस्त की शाम घर से लापता है हमने आस पड़ोस पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चला तब हमने जयंत चौकी में जाकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है फिलहाल पुलिस उसके बाद से ही लगातार तलाश कर रही है।