सारठ: मुरचुरा गांव: 7 महिलाओं ने चाचा-भतीजा पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया, पुलिस ने जांच की बात कही
Sarath, Deoghar | Oct 21, 2025 मुरचुरा गांव की 7 महिलाओं ने मंगलवार शाम 5 बजे गांव के चाचा-भतीजा पर महिलाओं के साथ बेवजह धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया है। थाने में दिए आवेदन में किशना शर्मा समेत कुल 7 महिलाओं ने इस वर्ष भी काली पूजा के दौरान हारु शर्मा व उनका भतीजा विजय कु. शर्मा द्वारा नशे में धुत होकर गांव की महिलाओं के साथ धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया है। पुलिस छानबीन कर रही है।