बस्ती: डीआईओएस कार्यालय की नीलामी हुई स्थगित, शिक्षक के बकाया वेतन के मामले में कोर्ट के आदेश पर होनी थी नीलामी
Basti, Basti | Oct 5, 2025 DIOS कार्यालय की नीलामी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। यह नीलामी 27 साल पुराने बकाया वेतन के भुगतान के लिए अदालत के आदेश पर की जा रही थी।अमीन राजवंत सिंह ने बोली के दौरान 80 लाख रुपए तक बोली लगाई गई।जब बोली लगाने वाले व्यक्ति से रकम जमा करने को कहा गया, तो वह असमर्थ साबित हुआ।इस कारण पूरी प्रक्रिया रद् कर दिया गया। कोर्ट के निर्देश पर अगली तिथि तय की जाएगी।