सतना व मैहड़ जिले के विभिन्न खरीदी केंद्रों में काटा सेट कर अधिक धान तौली जा रही है।साथ ही तौलाई के नाम पर राशि वसूले जाने के आरोप भाकियु के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह के द्वारा लगाए गए।इस ओर ध्यान देते हुए खरीदी केंद्रों की जांच करवाते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई है।