बीरोंखाल: बीरोंखाल ब्लॉक में हुई सड़क दुर्घटना में मृतक के शव के साथ अमानवीय हरकत पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लिया संज्ञान
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार शाम 5 बजे विकासखण्ड बीरोंखाल के सुखई में वाहन दुर्घटना में मृतक, कुंड निवासी संदीप के शव को अस्पताल प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा में बांध कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की अमानवीय घटना की। जिसका संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही ।