बारां: ज़मीन विवाद में न्याय नहीं मिलने पर समरानिया गांव के एक परिवार ने कोटा रोड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ाई
Baran, Baran | Dec 1, 2025 कोटा रोड स्थित रिदिका कॉलोनी में सोमवार को उसे समय हड़कंप मच गया जब समरानिया गांव के एक ही परिवार के चार लोग अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गए जमीन विवाद में न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए दो महिलाओं और दो पुरुषों ने करीब 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़कर विरोध जताया