कोंच: कोंच बाजार में बारिश से दुकानें जलमग्न, अधूरे नाली निर्माण पर व्यापारियों का प्रदर्शन
Konch, Gaya | Oct 2, 2025 बुधवार शाम हुई तेज बारिश से कोंच बाजार जलमग्न हो गया। कुछ ही देर की बरसात में दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों का लाखों का सामान खराब हो गया। आक्रोशित व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। दशहरा पर्व को देखते हुए व्यापारियों ने अपनी दुकानों में पहले से ही बड़ी मात्रा में माल भरकर रखा था।