गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 11 एकड़ अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर, GDA ने चेतावनी दी- अवैध प्लाटिंग में न करें निवेश
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने रामनगर करजहा क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 11 एकड़ भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। अवैध रूप से बनाई गई दीवारों और सीमांकन को भी जेसीबी से गिराया गया।खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर करजा गांव में लंबे समय से बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध प्लॉटिंग की शिकायतें मिल रही थीं।